कोरोना महामारी के चलते गोवा नगर पालिका परिषदों के चुनाव स्थगित, नवंबर में समाप्त हो रहा कार्यकाल

Goa municipal councils

गोवा के राज्य चुनाव आयुक्त आरके श्रीवास्तव ने कहा कि महामारी के हालात के आधार पर बाद में नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। बता दें कि नगरपालिका परिषदों का कार्यकाल आगामी चार नवंबर को समाप्त हो रहा है।

पणजी। गोवा में 11 नगर पालिका परिषद के इस साल अक्टूबर में होने वाले चुनाव कोविड-19 प्रकोप के कारण तीन महीने तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। एक शीर्ष मतदान अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। गोवा के राज्य चुनाव आयुक्त आरके श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से कहा कि महामारी के हालात के आधार पर बाद में नए कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि 11 नगरपालिका परिषद के 18 अक्टूबर को प्रस्तावित चुनाव अब तीन महीने तक टाल दिए गए हैं। इन नगरपालिका परिषदों का कार्यकाल आगामी चार नवंबर को समाप्त हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक रवि नाइक के बेटे भाजपा में शामिल, विपक्ष ने कहा- गोवा के लोग 2022 में करेंगे व्याख्या 

गोवा में 12 नगरपालिका परिषद और एक नगर निगम है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गोवा में रविवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 11,639 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 104 मरीजों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़