कांग्रेस विधायक रवि नाइक के बेटे भाजपा में शामिल, विपक्ष ने कहा- गोवा के लोग 2022 में करेंगे व्याख्या

Roy Naik

भाजपा गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तनावडे ने कहा कि आप मुझे एक मौका बता दें जब हमने यह कहा हो कि यह रॉय रवि नाइक थे। हमने रॉय नाइक कहा, यह कोई भी रॉय नाइक हो सकता है।

पणजी। गोवा भाजपा द्वारा कांग्रेस के विधायक रवि नाइक के बेटे को पार्टी में शामिल किए जाने वाले कदम की विपक्षी पार्टियों ने आलोचना की है। भाजपा ने बृहस्पतिवार को राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तनावडे की मौजूदगी में रॉय नाइक को पार्टी में शामिल किया। रॉय पोंडा के विधायक और राज्य के पूर्व गृह मंत्री रवि नाइक के बेटे हैं। रॉय का नाम 2013 में सदन समिति की एक रिपोर्ट में आया था। इस समिति की अध्यक्षता तत्कालीन पर्यटन मंत्री फ्रांसिस्को मिक्की पचेको कर रहे थे। समिति ने नेताओं,मादक पदार्थ तस्करों और पुलिस कर्मियों के सबंधों की जांच की थी। 

इसे भी पढ़ें: गोवा के 750 कारसेवकों में शामिल सुभाष सालकर की इच्छा, मरने से पहले एक बार जाना चाहते हैं अयोध्या 

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने 2010 में विपक्ष के नेता के रूप में रॉय और मादक पदार्थ तस्करों के बीच संबंध की जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग की थी। हालांकि तनावडे ने बृहस्पतिवार को इससे इनकार किया है कि उनकी पार्टी ने कभी रॉय का संबध मादक पदार्थ तस्करों से बताया था। उन्होंने रॉय को पार्टी में शामिल करने की घोषणा करते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ आप मुझे एक मौका बता दें जब हमने यह कहा हो कि यह रॉय रवि नाइक थे। हमने रॉय नाइक कहा, यह कोई भी रॉय नाइक हो सकता है।’’ हालांकि तनावडे के इस बायन पर विपक्षी पार्टियों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। 

इसे भी पढ़ें: गोवा में कोविड-19 से लड़ने के लिए लिया जा रहा भगवान का सहारा, हो रहा महामृत्युंजय मंत्र का जाप 

ट्विटर पर गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गरीश ने कहा, ‘‘इस महामारी से पर्यावरण स्वच्छ हुआ है। कांग्रेस गोवा का अच्छा भविष्य साफ नजर आ रहा है। भाजपा में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। प्रमोद सावंत कोरोना और कोविड के बीच में संशय में हैं। तनावडे रॉय नाइक और रॉय रवि नाइक के बीच फंसे हैं। गोवा के लोग इसकी व्याख्या 2022 में करेंगे।’’ इसी बीच गोवा फॉरवर्ड पार्टी के उपाध्यक्ष दुर्गादास कामत ने कहा कि जहां मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत कोरोना वायरस और कोविड-19 को लेकर भ्रमित हैं। वहीं भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष रॉय नाइक और रॉय रवि नाइक को लेकर भ्रमित हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़