Goa: नाबालिग बेटी की हत्या कर शव नदी में फेंकने वाला गिरफ्तार

Man arrested
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पणजी के पास चाराओ द्वीप में रहने वाले बिहार के 31-वर्षीय मोहम्मद सलीम ने 12 जनवरी को ओल्ड गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 10 जनवरी को अज्ञात लोगों ने उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया।

पणजी। गोवा पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी 11-वर्षीया बेटी की कथित तौर पर हत्या करने और शव को राजधानी पणजी के पास एक नदी में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने अपराध के मकसद के बारे में विस्तार से नहीं बताया है। पणजी के पास चाराओ द्वीप में रहने वाले बिहार के 31-वर्षीय मोहम्मद सलीम ने 12 जनवरी को ओल्ड गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 10 जनवरी को अज्ञात लोगों ने उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गोवा बाल अधिनियम सहित विभिन्न प्रावधानों के तहत अपहरण का मामला दर्ज किया।

इसे भी पढ़ें: Sibal ने ‘Bharat Jodo Yatra’ और राहुल गांधी की तारीफ की

अधिकारी ने कहा, ‘‘ओल्ड गोवा और पणजी पुलिस की टीम ने अपने स्रोतों और पिछले चार दिनों की पड़ताल के जरिये अपहरण के मामले को सुलझा लिया और पाया कि शिकायतकर्ता ने खुद अपनी नाबालिग बेटी की हत्या की थी और उसके हाथों को मैंग्रोव (पानी में पाए जाने वाले जलीय वनस्पति) के तने में बांधकर मांडवी नदी में छोड़ दिया था।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार को आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और दमकलकर्मियों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़