गोवा के मुख्यमंत्री ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के पारित होने को बताया ‘भारत और संविधान की जीत’

pramod sawant
ANI

सावंत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू और राजग सहयोगियों को लोकसभा में इस महत्वपूर्ण विधेयक को पारित कराने में उनके नेतृत्व के लिए बधाई दी।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने की सराहना करते हुए इसे भारत और संविधान की जीत बताया। यह विधेयक राज्यसभा से मंजूरी मिलने के बाद संसद से पारित हो गया।

इससे पहले बृहस्पतिवार को विधेयक को लोकसभा में पारित कर दिया गया। वहां 288 सदस्यों ने इसका समर्थन जबकि 232 ने इसका विरोध किया। सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में सावंत ने बृहस्पतिवार को लिखा, ‘‘भारत जीत गया है ! भारत की संसद ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को पारित कर दिया है।’’

उन्होंने कहा, यह सुनिश्चित होगा कि वक्फ बोर्ड अधिक पारदर्शिता, जवाबदेही, समावेशी प्रतिनिधित्व और कुशल प्रबंधन के साथ काम करे। सावंत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू और राजग सहयोगियों को लोकसभा में इस महत्वपूर्ण विधेयक को पारित कराने में उनके नेतृत्व के लिए बधाई दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़