GMDC लिमिटेड ने दिल्ली में खोला अपना क्षेत्रीय कार्यालय, रेजिडेंट कमिश्नर आरती कंवर ने किया उद्घाटन

GMDC Limited

गुजरात में लिग्नाइट एक्प्लोरेशन और सप्लाई में सबसे आगे है। गुजरात के लिग्नाइट समृद्ध इलाकों में खनन किया जाता है और फिर इसे हाई-ग्रोथ इंडस्ट्री जैसे टेक्सटाइल, कैमिकल, सिरामिक, ईंट उद्योग और कैप्टिव पावर को सप्लाई किया जाता है।

गुजरात खनिज विकास निगम लिमिटेड ने नई दिल्ली में अपना क्षेत्रीय कार्यालय खोला है। आरती कंवर, रेजिडेंट कमिश्नर, गुजरात सरकार ने आज बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर इस कार्यालय का उद्घाटन किया। दिल्ली में जीएमडीसी लिमिटेड का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की पहल इसके प्रबंध निदेशक रूपवंत सिंह, IAS ने की थी। गुजरात सरकार के स्वामित्व वाली खनन कंपनी GMDC पिछले छह दशकों से हाई-क्वॉलिटी मिनरल की माइनिंग और प्रोसेसिंग का काम कर रही है। यह कंपनी थर्मल, पवन और सौर उर्जा के उत्पादन का काम भी करती है। यह ज़ीरो-डेट कंपनी (जिस कंपनी पर कोई ऋण बकाया ना हो) साल 2017 में भारत की फॉर्च्यून 500 कंपनियों (2017) में 132 वें स्थान पर थी। इसे मार्केट कैपिटलाइज़ेशन द्वारा माइनिंग सेक्टर में शीर्ष-5 संगठनों में शामिल किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: “नई सोच के साथ आगे बढ़ रहा है गुजरात का सहकारिता क्षेत्र”, मंत्री जगदीश विश्वकर्मा का बयान

GMDC, भारत की दूसरी सबसे बड़ी लिग्नाइट उत्पादक कंपनी है और यह गुजरात में लिग्नाइट एक्प्लोरेशन और सप्लाई में सबसे आगे है। गुजरात के लिग्नाइट समृद्ध इलाकों में खनन किया जाता है और फिर इसे हाई-ग्रोथ इंडस्ट्री जैसे टेक्सटाइल, कैमिकल, सिरामिक, ईंट उद्योग और कैप्टिव पावर को सप्लाई किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी सोनिया गांधी को अपने PM फेस के रूप में करेगी पेश, मेधा पाटकर को CM उम्मीदवार बनाने के दावे पर AAP का जवाब

GMDC Ltd.  भविष्य में अपना विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके एक हिस्से के रूप में कंपनी ने कुछ नई खदानों, खनिज लाभकारी संयंत्रों और अन्य परियोजनाओं की शुरुआत की है। इन परियोजनाओं को तेजी से ट्रैक करने के लिए, भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और प्राधिकरणों से समय पर क्लियरेंस, अप्रूवल और परमिशन की आवश्यकता है। नई दिल्ली में अपने नए क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना करके GMDC लिमिटेड इस उद्देश्य को पूरा करने के तत्पर है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़