बीजेपी सोनिया गांधी को अपने PM फेस के रूप में करेगी पेश, मेधा पाटकर को CM उम्मीदवार बनाने के दावे पर AAP का जवाब

Sonia
creative common
अभिनय आकाश । Sep 9 2022 1:46PM

2017 के चुनाव में कांग्रेस ने वैसे तो अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन आप प्रदेश में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने को लेकर फुल एक्शन मोड में है। लेकिन बीते दिनों बीजेपी की तरफ से गुजरात में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर किए दावे पर अब आप की प्रतिक्रिया सामने आई है।

गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। ये आरोप-प्रत्यारोप अब पीएम मोदी और सोनिया गांधी तक आ गई है। बीजेपी के गढ़ में आम आदमी पार्टी पूरा जोर लगा रही है। 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने वैसे तो अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन आप प्रदेश में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने को लेकर फुल एक्शन मोड में है। लेकिन बीते दिनों बीजेपी की तरफ से गुजरात में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर किए दावे पर अब आप की प्रतिक्रिया सामने आई है।

इसे भी पढ़ें: नल जल अभियान के तहत गुजरात के इंजीनियरों का एक और बड़ा चमत्कार, सादा गाँव तक पहुँचाया 24 घंटे शुद्ध पानी

आप के संयुक्त महासचिव इसुदान गढ़वी ने कहा कि ये कहना कि आप गुजरात में मेधा पाटकर को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बना रही है, यह कहने जैसा है कि भाजपा सोनिया गांधी को अपने प्रधानमंत्री पद के चेहरे के रूप में पेश कर रहे हैं। गुजरात आप के एक अन्य नेता ने दावा किया कि भाजपा यह महसूस कर रही है कि कांग्रेस अब उनका मुकाबला करने की स्थिति में नहीं है और आप का जनाधार मजबूत हो रहा है। “यही कारण है कि वे अफवाहों फैला रहे हैं। आप नेता ने कहा कि गृह मंत्री ने भी इस पर टिप्पणी की है। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का विवादित बयान- हिंदुओं को ढोंगी नंबर-1 करार दिया

 बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते दिनों दावा किया था कि आम आदमी पार्टी (आप) और इसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। कहा कि नर्मदा परियोजना का विरोध करने वाली मेधा पाटकर को गुजरात की राजनीति में पिछले दरवाजे से प्रवेश कराने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पाटेकर को ‘शहरी नक्सली' और ‘‘कट्टर गुजरात विरोधी बताते हुए दावा किया कि आम आदमी पार्टी राज्य के अगामी विधान सभा चुनाव में उन्हें मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश करने की योजना बना रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़