सप्ताह भर पहले देहरादून से लापता हुई युवती पंजाब में मिली, अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान मोहम्मद के अमृतसर में होने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को दबिश देते हुए लड़की को बरामद कर लिया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 उत्तराखंड में देहरादून शहर के पटेल नगर इलाके से एक सप्ताह पहले लापता हुई एक लड़की को पंजाब से बरामद करते हुए पुलिस ने कथित तौर पर उसे भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने रविवार को यहां बताया कि 18 वर्षीय लड़की को पंजाब के अमृतसर से शनिवार को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि लड़की को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 मार्च को लड़की के परिजनों ने पुलिस में तहरीर दी थी कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद का रहने वाला नूर मोहम्मद (26) उनकी पुत्री को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया है।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 140 (3) 64 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान मोहम्मद के अमृतसर में होने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को दबिश देते हुए लड़की को बरामद कर लिया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़