गिरिजा वैद्यनाथन तमिलनाडु की मुख्य सचिव नियुक्त
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गिरिजा वैद्यनाथन को आज तमिलनाडु की मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। उन्हें पी. राम मोहन राव की जगह यह पद दिया गया है।
चेन्नई। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गिरिजा वैद्यनाथन को आज तमिलनाडु की मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। उन्हें पी. राम मोहन राव की जगह यह पद दिया गया है जिनके आवास और कार्यालय पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापे मारे थे। सरकार द्वारा आज जारी किए गए आदेश में कहा गया, ‘‘डॉ. गिरिजा वैद्यनाथन आईएएस, अतिरिक्त मुख्य सचिव..भू प्रशासन आयुक्त को सरकार के मुख्य सचिव के रूप में स्थानांतरित एवं पदस्थ किया जाता है।’’
मोहन राव की पदस्थापना को लेकर तत्काल पता नहीं चल पाया है। आदेश में कहा गया कि वैद्यनाथन सतर्कता आयुक्त और प्रशासनिक सुधार आयुक्त के पद का पूर्ण प्रभार भी देखेंगी जो पूर्व में राव के पास था। आयकर विभाग ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में राव के बेटे और कुछ रिश्तेदारों के एक दर्जन से अधिक परिसरों पर छापे मारे थे। यहां अन्ना नगर स्थित उनके आवास पर भी छापे मारे गए थे। विभाग ने दावा किया कि छापों के दौरान 18 लाख रुपये नकद और सोने की छड़ें बरामद हुई हैं।
अन्य न्यूज़