श्रीनगर एयरपोर्ट पर गुलाम नबी आजाद को रोका गया
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद भी मौजूद हैं। खबरों के अनुसार दोनों को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है।
अनुछेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर पहुंचे राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोका गया। उनके साथ जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम अहमद भी मौजूद हैं। खबरों के अनुसार दोनों को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है।जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में कांग्रेस नेताओं के साथ गुलाम नबी आजाद आज बैठक करने वाले हैं। माना जा रहा है कि यह बैठक जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर बुलाई गई है।
Congress MP & leader of Opposition in Rajya Sabha Ghulam Nabi Azad & Jammu and Kashmir Congress chief Gulam Ahmed Mir have been stopped at Srinagar Airport. More details awaited. pic.twitter.com/hOuDAqsKZQ
— ANI (@ANI) August 8, 2019
इससे पहले गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के कश्मीरियों के साथ बात करने और खाना खाने वाले वीडियो पर कहा था कि पैसे देकर किसी को भी साथ लाया जा सकता है। आजाद ने संसद में भी अनुच्छेद 370 के हटाये जाने का विरोध किया था।
अन्य न्यूज़