पूनियां का गहलोत पर आरोप, कहा- तुष्टीकरण की राजनीति के चलते कर रहे CAA का विरोध
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने सोमवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तुष्टीकरण की राजनीति के चलते नागरिकता कानून का विरोध कर रहे है तथा कांग्रेस देशवासियों और राजस्थान में पुनर्वास का इंतजार कर रहे नागरिकों के सामने बेनकाब हो गई है।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने सोमवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तुष्टीकरण की राजनीति के चलते नागरिकता कानून का विरोध कर रहे है तथा कांग्रेस देशवासियों और राजस्थान में पुनर्वास का इंतजार कर रहे नागरिकों के सामने बेनकाब हो गई है।
इसे भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन कानून को अशोक गहलोत ने बताया अव्यावहारिक
कांग्रेस सरकार के विरूद्व जयपुर के गांधी सर्किल पर धरना प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूनियां ने कहा कि मंगलवार को कांग्रेस सरकार का एक वर्ष पूरा होने जा रहा है और सरकार जश्न मनाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत एक साल को बेमिसाल कहते है और हम कहते है एक साल में राजस्थान बदहाल हुआ है।
उन्होंने कहा कि आमतौर पर तीन या चार साल में किसी सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी रूझान आता है। राज्य के किसानों और बेरोजगार युवाओं सहित जिन मुद्दों को लेकर यह सरकार काबिज हुई थी, वह उन सब मुद्दों पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि यह कोई जनमत और जनादेश की सरकार नहीं है, यह सरकार यह सरकार जुगाड़ की सरकार है जो निर्दलीय और बसपा के पाये पर टिकी है।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में भामाशाह कार्ड की जगह जन आधार कार्ड, एक अप्रैल से होगा लागू
भाजपा की ओर से सोमवार को जिला स्तर पर गांधी जी और आंबेडकर की प्रतिमाओं के सामने धरने प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि तमाम भारतवंशी जो विदेशों में विस्थापित की तरह या भारत में भी शरणार्थी की तरह रह रहे थे, उनका हक था नागरिकता। आज उनके घरों के दीये रोशन हुए हैं और उन्हें लगता है कि उनको भारत में सम्मान और इज्जत की जिंदगी जीने को मिलेगी। उस बात से भी कांग्रेस केवल तुष्टीकरण और वोट बैंक के कारण अगर असहमत होती है तो यह ‘‘शर्मनाक’’ बात है।उन्होंने कर्जमाफी व युवाओं को बेरोजगारी भत्ते को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा।
प्रदेश की @INCRajasthan , @ashokgehlot51 सरकार के एक साल की नाकामियों, जनविरोधी नीतियों, जनता से की गई वादा खिलाफी एवं बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ जयपुर स्थित गांधी सर्किल पर समस्त कार्यकर्ताओं के साथ उपवास कर धरना दिया। pic.twitter.com/3PvlZFpY0y
— Satish Poonia (@SatishPooniaBJP) December 16, 2019
अन्य न्यूज़