आतिशी के आरोप पर गंभीर का पलटवार, कहा- दोषी हुआ तो छोड़ दूंगा राजनीति
गंभीर ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर यह साबित हुआ कि मैंने ऐसा किया है, तो मैं अभी अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा और यदि नहीं हुआ तो क्या आप राजनीति छोड़ देंगे?
पूर्वी दिल्ली से आप उम्मीदवार आतिशी अपने खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक और अपमानजनक’’ टिप्पणियों वाला एक पर्चा पढ़ते समय रो पड़ीं और दावा किया कि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के गौतम गंभीर ने निर्वाचन क्षेत्र में ऐसे पर्चे बंटवाये हैं। इसके बाद गौतम गंभीर ने भी आतिशीव और आम आदमी पार्टी पर पटलवार किया है।
I abhor your act of outraging a woman’s modesty @ArvindKejriwal and that too your own colleague. And all this for winning elections? U r filth Mr CM and someone needs ur very own झाड़ू to clean ur dirty mind.
— Chowkidar Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 9, 2019
गंभीर से इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद केजरीवाल से कहा कि आप जिस तरीके की राजनीति कर रहे है उससे मुझे घृणा आ रही है। आप चुनाव जीतने के लिए अपनी ही साथी को अपमानित कर रहे है। गंभीर ने आगे यह भी कहा कि आप जिस तरह की राजनीति कर रहे हो उसके लिए किसी को आप के दिमाग को आपके ही झाड़ू से साफ करने की जरूरत है।
"मेरा गंभीर जी से बस एक यही सवाल है के अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे।" - @AtishiAAP pic.twitter.com/SWAb1xyUfh
— AAP (@AamAadmiParty) May 9, 2019
इसे भी पढ़ें: विपक्ष की पीएम मोदी को दी गई 56 गालियां हमारे लिए 56 भोग के समान: गडकरी
गंभीर ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर यह साबित हुआ कि मैंने ऐसा किया है, तो मैं अभी अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा और यदि नहीं हुआ तो क्या आप राजनीति छोड़ देंगे? उन्होंने कहा कि मुझे आपके जैसे मुस्यमंत्री पर शर्म आती है।
अन्य न्यूज़