मथुरा में 50 लाख रुपये का गांजा जब्त, दो गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 2 2024 10:18AM
पुलिस ने एक ट्रक को रोका और 185 किलोग्राम प्रतिबंधित सामग्री जब्त की। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा के फरीदाबादनिवासी जमशेद (47) और नूंह निवासी जहुल (30) के तौर पर की गई है।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के एक गांव के पास दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से करीब 50 लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। हाईवे पुलिस थाना के निरीक्षक आनंद शाही ने बताया, ‘‘गांजा तस्करी कर ओडिशा से हरियाणा के नूंह ले जाया जा रहा था।’’
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक को रोका और 185 किलोग्राम प्रतिबंधित सामग्री जब्त की। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा के फरीदाबादनिवासी जमशेद (47) और नूंह निवासी जहुल (30) के तौर पर की गई है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों पर स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस)के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़