'कठिन समय में G20 की अध्यक्षता विशेष जिम्मेदारी', एस जयशंकर बोले- डिजिटल ने हमारे जीवन को बदल दिया है

S Jaishankar
ANI
अंकित सिंह । Feb 23 2023 1:09PM

विदेश मंत्री ने कहा कि डिजिटल ने हमारे जीवन को बदल दिया है, हर बार जब आप उस स्क्रीन को देखते हैं तो आप कुछ सीख रहे होते हैं लेकिन कोई और भी आपके बारे में कुछ सीख रहा होता है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज पुणे में G20 के एक कार्यक्रम में कहा कि हम आज यहां तब एकत्रित हुए हैं जब भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है। उन्होंने कहा कि G20 विश्व की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का समूह है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परंपराओं में एक बहुत कठिन क्षण में G20 की अध्यक्षता एक बहुत विशेष जिम्मेदारी है। 

इसे भी पढ़ें: Chief Architect of Indian Security Policy: पद्म भूषण लेने से किया मना, CDS पद के रचियता, कौन थे एस जयशंकर के पिता, जिन्हें इंदिरा-राजीव सरकार ने किया इग्नोर

विदेश मंत्री ने कहा कि डिजिटल ने हमारे जीवन को बदल दिया है, हर बार जब आप उस स्क्रीन को देखते हैं तो आप कुछ सीख रहे होते हैं लेकिन कोई और भी आपके बारे में कुछ सीख रहा होता है। उन्होंने कहा कि आपकी पसंद, नापसंद, मांग और पसंद सभी को पकड़ा जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक डिजिटल लेनदेन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में योगदान देता है, क्षमताओं के निर्माण में योगदान देता है जो आने वाले वर्षों में राष्ट्रों के बीच शक्ति संतुलन का निर्धारण करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़