'संकट में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का भविष्य', बृजभूषण शरण सिंह ने कर दिया बड़ा दावा

brijbhushan sharan singh
ANI
अंकित सिंह । Feb 11 2025 4:55PM

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी खत्म हो गई है। जिस तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव में बसपा के उम्मीदवारों ने अधिकांश सीटों पर अपनी जमानत जब्त कर ली, उसी तरह आने वाले समय में आप के उम्मीदवारों की भी जमानत जब्त हो जाएगी और मुकाबला केवल भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा।

भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार कभी भी गिर सकती है और अरविंद केजरीवाल फिर कभी चुनाव नहीं जीतेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के भविष्य में कोई चुनाव जीतने की संभावना नहीं है। सिंह की टिप्पणी आप की पंजाब इकाई के भीतर कथित आंतरिक असंतोष और उनके हालिया चुनावी संघर्षों के बीच आई है।

इसे भी पढ़ें: IOCL Apprentice Recruitment 2025: इंडियन ऑयल ने अप्रेंटिस पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 14 फरवरी है लास्ट डेट

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी खत्म हो गई है। जिस तरह दिल्ली विधानसभा चुनाव में बसपा के उम्मीदवारों ने अधिकांश सीटों पर अपनी जमानत जब्त कर ली, उसी तरह आने वाले समय में आप के उम्मीदवारों की भी जमानत जब्त हो जाएगी और मुकाबला केवल भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा। उन्होंने कहा, ''मैं भविष्यवाणी नहीं करता, लेकिन आज मैं कह रहा हूं कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का भविष्य संकट में है। पंजाब में आप सरकार कभी भी गिर सकती है।''

उन्होंने भविष्यवाणी की कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप की हार और पार्टी की पंजाब इकाई में आंतरिक असंतोष की बढ़ती अटकलों के बाद, आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल फिर कभी कोई चुनाव नहीं जीतेंगे। कई संतों द्वारा विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाजपा पर ''हिंदू नहीं'' वाले तंज की निंदा करने और उनसे माफी की मांग करने पर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि 

ये राजनीतिक मुद्दे हैं और संतों ने अपनी राय दी। मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में आपके पास कितने विधायक? भगवंत मान ने कांग्रेस पर किया पलटवार

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने यह भी कहा कि राहुल गांधी को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। मुझे उम्मीद थी कि दिल्ली चुनाव में वोट प्रतिशत (कांग्रेस का) बढ़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राहुल गांधी के सलाहकार गलत विचारधारा पर चलते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़