सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, जम्मू कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकी ढेर
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 20 2020 8:27PM
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम में शोपियां के जैनापोरा इलाके के मेलहुरा में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए जिससे दो अभियानों में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। यह जानकारी सेना ने दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार शाम में शोपियां के जैनापोरा इलाके के मेलहुरा में घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद उक्त तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि कल शाम में दोनों पक्षों के बीच शुरुआती गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया था जबकि एक आतंकवादी मंगलवार की सुबह मारा गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके राइफल और एक पिस्तौल सहित अन्य गोला बारूद बरामद किया गया।उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलवामा जिले के हरकीपोरा क्षेत्र में एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से तीन हथियार बरामद किये गए हैं। अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान के साथ ही यह भी पता लगाने के प्रयास किये जा रहे हैं कि वे किस आतंकवादी समूह से जुड़े हुए थे।#ShopianEncounterUpdate: 01 more unidentified #terrorist killed (total 02). Search going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/3yFNrJztCM
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 20, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़