स्थानीय लोगों को धमकी देने के आरोप में उत्तरी कश्मीर से चार लोग गिरफ्तार

four-people-arrested-from-north-kashmir-for-threatening-local-people
[email protected] । Nov 7 2019 3:27PM

उत्तरी कश्मीर के सोपोर में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि सोपोर में गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान रमीज अहमद मल्ला, रियाज खालिक पर्रे, वसीम मंजूर गाजी और इखलाक इम्तियाज शेख के रूप में हुई है।

जम्मू। उत्तरी कश्मीर के सोपोर में स्थानीय लोगों को ‘‘धमकी देने और भयभीत करने’’ के लिए बृहस्पतिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सोपोर में गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान रमीज अहमद मल्ला, रियाज खालिक पर्रे, वसीम मंजूर गाजी और इखलाक इम्तियाज शेख के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें: NC ने सरकार से की अपील, हिरासत में लिए गए नेताओं को करे रिहा

उन्होंने बताया कि रफ़ियाबाद में चटलूरा-गुंदमालराज मोड़ पर वाहनों की जांच के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी है। इन लोगों के खिलाफ डांगीवाचा थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा में स्थानीय लोगों को ‘‘धमकी देने और भयभीत करने’’ के लिए बुधवार को भी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़