India-Pak Match पर सट्टा लगाने वाले चार लोग गिरफ्तार

betting
Google Creative Common

एनआरआई सागरी थाने के अधिकारी ने कहा कि वे शनिवार को हुए भारत-पाकिस्तान मैच पर सट्टा लगा रहे थे और उन्हें उल्वे के वाहल से एक गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया है।

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट विश्व कप के मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में पुणे से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

एनआरआई सागरी थाने के अधिकारी ने कहा कि वे शनिवार को हुए भारत-पाकिस्तान मैच पर सट्टा लगा रहे थे और उन्हें उल्वे के वाहल से एक गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया है।

उन्होंने कहा, “ वे तीन लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन का उपयोग करके सट्टेबाजी रैकेट का संचालन कर रहे थे। लैपटॉप और मोबाइल फोन के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ नकदी को भी जब्त किया गया है जिनकी कुल कीमत 5.14 लाख रुपये है।”

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान करण जाधव, राकेश कोंडरे, अतुल बालघाट और मनीष चावला के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि चारों पर भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़