Milk Parlour-Cum-House Fire | मध्य प्रदेश के देवास में मिल्क पार्लर-कम-हाउस में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Milk Parlour-Cum-House Fire
ANI
रेनू तिवारी । Dec 21 2024 11:01AM

पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक मिल्क पार्लर-सह-आवास में लगी आग में एक दंपत्ति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 4.45 बजे नयापुरा इलाके में स्थित परिसर में लगी।

शनिवार की सुबह मध्य प्रदेश के देवास जिले के नयापुरा इलाके में एक मिल्क पार्लर-सह-आवास में लगी आग ने दो बच्चों सहित परिवार के चार सदस्यों की जान ले ली। पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक मिल्क पार्लर-सह-आवास में लगी आग में एक दंपत्ति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब 4.45 बजे नयापुरा इलाके में स्थित परिसर में लगी। नाहर दरवाजा पुलिस थाने की प्रभारी मंजू यादव ने पीटीआई को बताया, "हमें नयापुरा में एक मिल्क पार्लर में आग लगने की सूचना मिली थी और उसी परिसर में एक परिवार रह रहा था।"

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: देवास में मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि पीड़ित दंपत्ति और उनके दो बच्चों की मौत दम घुटने और जलने से हुई। अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग की एक टीम ने आग पर काबू पा लिया है। पुलिस के अनुसार, दिनेश कार्पेन्टर (35), उनकी पत्नी गायत्री (30), 10 वर्षीय बेटी इशिका (10) और सात वर्षीय बेटे चिराग की आग में मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) पुनीत गहलोत ने कहा कि दिनेश इमारत के भूतल पर डेयरी के मालिक थे और अपने परिवार के साथ दूसरी मंजिल पर रहते थे। अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, "हम आग के कारणों की जांच कर रहे हैं। डेयरी भूतल पर थी और परिवार दूसरी मंजिल पर था, जबकि पहली मंजिल खाली थी।" उन्होंने कहा कि आग भूतल पर लगी थी और संदेह है कि यह तेज हो गई क्योंकि वहां कुछ ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे। 

इसे भी पढ़ें: भारत ने मलेरिया के मामलों को कम करने में ‘महत्वपूर्ण प्रगति’ की: डब्ल्यूएचओ

एसपी ने कहा कि परिवार दूसरी मंजिल पर होने के बावजूद बचाया नहीं जा सका और बच नहीं सका। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम द्वारा जांच किए जाने के बाद आग लगने का सही कारण पता चलेगा, उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। गहलोत ने कहा कि घटना गंभीर थी और पुलिस ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन और स्थानीय नगर निकाय के साथ समन्वय कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़