केदारनाथ में चार और तीर्थयात्रियों की मौत, अब तक कुल 78 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान

Kedarnath
Google common license

केदारनाथ में चार और श्रद्धालुओं की मौत हो गई।जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों की पहचान बिहार के नालंदा जिला निवासी नंदू (65), उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिला निवासी हरिद्वार तिवारी (62), उत्तर प्रदेश के ही लखनऊ के रहने वाले रामनारायण त्रिपाठी (65) और राजस्थान के बारा निवासी हेमराज सोनी (61) के रूप में हुई है।

देहरादून/ रूद्रप्रयाग।उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को केदारनाथ यात्रा पर आए चार और श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी। उच्च हिमालयी क्षेत्र की जटिल जलवायु के कारण चारधाम यात्रा के दौरान जा गंवाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके शुक्ला ने बताया कि चारों मृतकों की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है। जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों की पहचान बिहार के नालंदा जिला निवासी नंदू (65), उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिला निवासी हरिद्वार तिवारी (62), उत्तर प्रदेश के ही लखनऊ के रहने वाले रामनारायण त्रिपाठी (65) और राजस्थान के बारा निवासी हेमराज सोनी (61) के रूप में हुई है। इन मौतों को मिलाकर केदारनाथ में मरने वालों की संख्या 41 तक पहुंच गयी है। यदि बुधवार की शाम तक बद्रीनाथ में हुई 13 और गंगोत्री तथा यमुनोत्री में हुई 24 मौतों को ​भी जोड लिया जाए तो चारधाम यात्रा पर आए अब तक कुल 78 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़