जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के चार साथी गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के चार साथियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बडगाम में सुरक्षाबलों और पुलिस ने मिल करप्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के शीर्ष सहयोगी समेत चार साथियों को गिरफ्तार किया
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के चार साथियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बडगाम में सुरक्षाबलों और पुलिस ने मिल करप्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के शीर्ष सहयोगी समेत चार साथियों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से हथियार एवं गोला बारुद बरामद किए।’’
इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नए मामले, आंकड़ा 6,371 तक पहुंचा
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान वसीम गनी, फारूक अहमद डार, मोहम्मद यासीन और अजहरुदीन मीर के रूप में की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि इनके पास से हथियार एवं गोला बारुद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गिरफ्तार लोग इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को साजोसामान और आवास मुहैया कराने में शामिल थे।
अन्य न्यूज़