महाराष्ट्र के अकोला में कार और ट्रक के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत

Four dead in car truck collision in Maharashtras Akola

महाराष्ट्र के अकोला में कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा। एक घायल व्यक्ति को अकोला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अकोला (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के अकोला जिले के एक गांव में बृहस्पतिवार को देर रात एक कार और ट्रक के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ये लोग पड़ोसी वाशिम जिले में मालेगांव तहसील के निवासी थे। ये सभी बुलढाणा जिले के शेगांव में स्थित गजानन महाराज मंदिर से पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ देर रात करीब एक बजे अकोला जिले के रिधोरा गांव के पास पहुंचने पर कार विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: तेज रफ्तार से जा रही बस ने दो सब्जी विक्रेताओं को कुचला, मौके पर हुई मौत

ट्रक बुलढाणा जिले के खामगांव जा हा था। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।’’ घटना की जानकारी मिलते ही एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा। एक घायल व्यक्ति को अकोला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़