Goa में चार दिवसीय Carnival Festival 10 फरवरी से होगा शुरू

Goa Carnival Festival
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पर्यटन विभाग की अधिकार प्राप्त समिति की बैठक की अध्यक्षता के बाद संवाददाताओं से बातचीत में खौंते ने कहा कि ‘कार्निवल फ्लोट परेड’ 10 फरवरी को पणजी से शुरू होगी और आने वाले दिनों में अन्य शहरों से शुरू होगी।

पणजी। चार दिवसीय गोवा कार्निवल 10 फरवरी को पणजी में ‘फ्लोट परेड’ के साथ शुरू होगा। राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खौंते ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पर्यटन विभाग की अधिकार प्राप्त समिति की बैठक की अध्यक्षता के बाद संवाददाताओं से बातचीत में खौंते ने कहा कि ‘कार्निवल फ्लोट परेड’ 10 फरवरी को पणजी से शुरू होगी और आने वाले दिनों में अन्य शहरों से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि कार्निवल के लिए एक उद्घाटन कार्यक्रम नौ फरवरी कोपोरवोरिम में आयोजित किया जाएगा। खौंते ने बताया दी कि पणजी के बाद 11 फरवरी को मडगांव में, 12 फरवरी को वास्को में और 13 फरवरी को मापुसा में ‘फ्लोट परेड’ आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा, परेड 18 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जाएंगी। हम जल्द ही कार्यक्रम के कैलेंडर की घोषणा करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़