उत्तर प्रदेश में दो बोरों में चार मासूमों के शव बरामद
[email protected] । Apr 26 2017 12:58PM
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के राजापुर थानाक्षेत्र में दो बोरों में चार मासूमों के शव बरामद हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने आज यह जानकारी दी।
बांदा। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के राजापुर थानाक्षेत्र में दो बोरों में चार मासूमों के शव बरामद हुए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने आज बताया कि अमवां गांव के प्राथमिक विद्यालय से करीब 50 मीटर दूर मंगलवार को बोरे में पांच साल के बालक और छह साल की बालिका का शव बरामद हुआ। दोनों के गले रेते गये थे।
उन्होंने बताया कि सिकरी गांव के कछुआ नाले के पास भी कल ही बोरे से दो बच्चियों के शव बरामद किये गये। उनकी उम्र क्रमश: 10 और 11 साल है। इन बच्चियों के गले पर भी धारदार हथियार के निशान पाये गये। कुमार ने बताया कि शवों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़