फोर्टिस हेल्थकेयर ने देश में अपने 28 अस्पतालों में पृथक वार्ड बनाए

Fortis Healthcare

फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम से कोरोना वायरस के दो मरीजों को रविवार को घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई। बयान में कहा गया, ‘‘समूचे अस्पतालों में पृथक बेड की मौजूदा क्षमता को देखते हुए स्थिति के हिसाब से जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जा सकता है।''

बेंगलुरु। फोर्टिस हेल्थकेयर ने देश में अपने सभी 28 अस्पतालों में पृथक वार्ड बनाए हैं और कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के लिए कुल 262 पृथक बेड निर्धारित किए हैं। एक बयान में बताया गया कि फोर्टिस में चिकित्सकों के दल विभिन्न अस्पतालों में 87 संदिग्ध मामलों के साथ कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों में पहले से इलाज कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: बाजारों तक आवश्यक सामान की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने शुरू की पार्सल वैन सेवा

फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम से कोरोना वायरस के दो मरीजों को रविवार को घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई। बयान में कहा गया, ‘‘समूचे अस्पतालों में पृथक बेड की मौजूदा क्षमता को देखते हुए स्थिति के हिसाब से जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जा सकता है।’’ फोर्टिस हेल्थकेयर के सीईओ और एमडी डॉ. आशुतोष रघुवंशी ने कहा, ‘‘हम मौजूदा हालात की लगातार निगरानी कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर बेड की उपलब्धता बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़