उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव कोरोना वायरस से संक्रमित, घर में हुए क्वारंटाइन

Akhilesh Yadav
रेनू तिवारी । Apr 14 2021 10:32AM

समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। अखिलेश यादव ने हाल ही में कुछ साधु-संतों से भी मुलाकात की थी। इसके अलावा वह कई मीटिंग में भी जा रहे थे।

समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। अखिलेश यादव ने हाल ही में कुछ साधु-संतों से भी मुलाकात की थी। इसके अलावा वह कई मीटिंग में भी जा रहे थे। ऐसे में उन्होंने कल अपना कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया था। अब उनकी रिपोर्ट आ गयी है। रिपोर्ट में वह कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते इस बारे में जानकारी दी है और लोगों से आग्रह किया है कि जो कोई भी उनके संपर्क में आया है वह अपनी जांच करवा ले और कुछ दिन आइसोलेशन में रहे।

इसे भी पढ़ें: पलायन कर रहे श्रमिकों के रहने और खाने की मुफ्त व्यवस्था करे सरकार : मायावती 

अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा- अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।  पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है। 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म और टीवी शूटिंग पर रोक लगायी 

आपको बता दें कि वह अभी घर के अंदर ही आइसोलेशन में हैं और घरेलू उपचार ले रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़