पूर्व सांसद सूरजभान के बेटे की सड़क हादसे में मौत

former-mp-surajbhan-s-son-dies-in-road-accident
[email protected] । Oct 27 2018 2:31PM

नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में बिहार के पूर्व सांसद सूरजभान के बेटे की शनिवार तड़के मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नोएडा। नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में बिहार के पूर्व सांसद सूरजभान के बेटे की शनिवार तड़के मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस उपाधीक्षक अवनीश कुमार ने बताया कि पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के बेटे आशुतोष कुमार सिंह शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे वह अपनी हुंडई क्रेटा कार से ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ जा रहे थे। क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 168 के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें पास के ही जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वह ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। उसकी मौत की सूचना पाकर शारदा विश्वविद्यालय के छात्र भारी संख्या में पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। पूर्व सांसद के समर्थक और परिचित भी भारी संख्या में वहां पहुंचे। मृतक की मां वीणा देवी इस समय बिहार की मुंगेर लोकसभा सीट से सांसद हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़