कोरोना टेस्ट को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष का बड़ा खुलासा

Former Madhya Pradesh Assembly Speaker
दिनेश शुक्ल । Aug 14 2020 7:00PM

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर कोरोना संक्रमण की जाँच के लिए सेंपल एकत्र कर उसे गुजरात भेजने के आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि पूरे प्रदेश के कोरोना सेंपल इकट्ठे कर उन्हें गुजरात भेजकर वहाँ से रिपोर्ट मंगाई जा रही है।

भोपाल ।  मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एनपी प्रजापति ने भाजपा की शिवराज सरकार पर कोरोना को लेकर गंभीर आरोप लगाए है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार कोरोना को लेकर लापरवाह है। यही कारण है कि कोरोना संक्रमण से 20 प्रतिशत लोगों ने समय पर जाँच और इलाज न मिलने की वजह से दम तोड़ दिया। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार की लापहवाही की वजह से 1065 मौते हुई आखिर इसके जिम्मेदार कौन है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में 42,618 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। प्रदेश की राजधानी भोपाल कोरोना हॉट स्पॉट बनता जा रहा है लेकिन प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर लापहवाह रवैया अपनाए हुए है। 

 

इसे भी पढ़ें: MP पुलिस ने UP विधायक विजय मिश्रा को हिरासत में लिया, जानिए क्या है पूरा मामला ?

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति ने प्रदेश की शिवराज सरकार पर कोरोना संक्रमण की जाँच के लिए सेंपल एकत्र कर उसे गुजरात भेजने के आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि पूरे प्रदेश के कोरोना सेंपल इकट्ठे कर उन्हें गुजरात भेजकर वहाँ से रिपोर्ट मंगाई जा रही है। आखिर गुजरात की ही कंपनी से ही कोरोना टेस्ट की जाँच क्यों करवाई जा रही है। एनपी प्रजापति ने कहा कि अगर विधानसभा स्तर पर कोरोना संक्रमण को लेकर मॉनिटरिंग की गई होती तो आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर यह हाल न होता। जबकि विधानसभा स्तर पर सभी जाँच हो सकती थी। अगर सरकार प्रदेश की 230 विधानसभाओं में सिर्फ 5-5 यूनिटों की भी व्यवस्था करती तो कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सकता था। लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार लापरवाही बरते हुए है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़