कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी मोदी मंत्रिपरिषद में हो सकते हैं शामिल : सूत्र

Former Karnataka Chief Minister Kumaraswamy
प्रतिरूप फोटो
ANI

पार्टी के एक सूत्र ने बताया, कुमारस्वामी को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मिला है। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नयी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे। इस अवसर पर जश्न मनाने के लिए नयी दिल्ली में सफदरजंग लेन स्थित जद (एस) प्रमुख एच डी देवेगौड़ा के आवास पर तैयारियां की जा रही हैं।

नयी दिल्ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी रविवार शाम को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। पार्टी के एक सूत्र ने बताया, कुमारस्वामी को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मिला है। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नयी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे। इस अवसर पर जश्न मनाने के लिए नयी दिल्ली में सफदरजंग लेन स्थित जद (एस) प्रमुख एच डी देवेगौड़ा के आवास पर तैयारियां की जा रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकराई कार,चार लोगों की मौत,पांच जख्मी

कुमारस्वामी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने के फैसले को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा दक्षिणी राज्यों विशेषकर कर्नाटक में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए एक रणनीतिक कदम के रूप में देखा जा रहा है। कर्नाटक में जद (एस) का वोक्कालिगा समुदाय-बहुल क्षेत्रों में खासा प्रभाव है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़