बागपत में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, थाना प्रभारी निलंबित
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने एक ट्वीट में कहा, बागपत में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की हत्या के दृष्टिगत एवं अपराधों को रोक पाने में असफल रहने के कारण प्रभारी निरीक्षक छपरौली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि छपरौली इलाके के तिलवाड़ा निवासी संजय खोखर (52) मंगलवार सुबह अपने नलकूप की ओर टहलने जा रहे थे। वहां पहले से घात लगाए कुछ बदमाशों ने उन पर गोलीबारी कर दी, जिससे उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अभी तक घटना के संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। हत्या का कारण प्रथम दृष्टया रंजिश का लग रहा है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार हमलावरों ने संजय खोखर को दो गोलियां मारीं। इनमें से एक उनके सिर में और एक सीने में लगी। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस की कई टीम बनाई गई हैं। पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस संबंध में छपरौली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस बीच, छपरौली थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।मुख्यमंत्री ने इस मामले में जांच कर दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस मामले में जवाबदेही भी तय की जाए: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय https://t.co/2OzjoRc2CM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2020
इसे भी पढ़ें: बाढ़ शरणालयों में भी हो भौतिक दूरी का पालन, वहां रहने वालों की कराई जाए मेडिकल जांच: योगी
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने एक ट्वीट में कहा, बागपत में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की हत्या के दृष्टिगत एवं अपराधों को रोक पाने में असफल रहने के कारण प्रभारी निरीक्षक छपरौली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। संजय खोखर करीब तीन साल तक भाजपा के जिलाध्यक्ष रहे थे। 2019के लोकसभा चुनाव से पूर्व उन्हें इस पद से हटाया गया था। वहीं, लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय खोकर की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शोकसंतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण में जांच कर दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस प्रकरण में जवाबदेही भी तय की जाए।
अन्य न्यूज़