बांग्लादेश के पूर्व वित्त मंत्री एएमए मुहिथ का निधन, 88 वर्ष के उम्र में ली अंतिम सांस

AMA Muhith
Google common license

बांग्लादेश के पूर्व वित्त मंत्री एएमए मुहिथ का निधन हो गया।अर्थशास्त्रियों और वित्तीय विश्लेषकों का कहना है कि जब मुहिथ वित्त मंत्री के रूप में आर्थिक नीतियों को बनाने के प्रभारी थे, तब बांग्लादेश की विकास प्रक्रिया अच्छी तरह से चल रही थी। उनके कार्यकाल के दौरान बांग्लादेश में कई बड़ी परियोजनाएं शुरू की गयी थीं।

ढाका।बांग्लादेश के पूर्व वित्त मंत्री ए. एम. ए. मुहिथ का शनिवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे और वृद्धावस्था संबंधी स्वास्थ्य परेशानियों से जूझ रहे थे। मुहिथ ने राजधानी ढाका के यूनाइटेड अस्पताल में देर रात 12 बजकर 56 मिनट पर अंतिम सांस ली। उनके निजी सचिव जॉनी भट्टाचार्य ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। मुहिथ के छोटे भाई और विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमीन ने भी फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने भाई के निधन की सूचना दी।

इसे भी पढ़ें: मिलेगी बेल या बढ़ेगी कस्टडी? नवनीत राणा जमानत मामले में सोमवार को फैसला सुनाएगा कोर्ट

अर्थशास्त्रियों और वित्तीय विश्लेषकों का कहना है कि जब मुहिथ वित्त मंत्री के रूप में आर्थिक नीतियों को बनाने के प्रभारी थे, तब बांग्लादेश की विकास प्रक्रिया अच्छी तरह से चल रही थी। उनके कार्यकाल के दौरान बांग्लादेश में कई बड़ी परियोजनाएं शुरू की गयी थीं। राष्ट्रपति अब्दुल हमीद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अलग-अलग बयानों में मुहिथ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा बांग्लादेश के सामाजिक और आर्थिक विकास में उनके योगदान को याद किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़