महायुति की सरकार बनने के बाद बत्तीस शिराला में ‘नाग पूजा’ की प्रथा फिर से शुरू की जाएगी: शाह

 Amit Shah
ANI

बत्तीस शिराला सावन के महीने में मनाए जाने वाले नाग पंचमी के दिन जीवित सांपों की पूजा करने की अपनी प्राचीन प्रथा के लिए जाना जाता है। बंबई उच्च न्यायालय ने 2002 में शहर में नागों के जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया था।।

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव के बाद महायुति गठबंधन के सत्ता में आने पर उनकी सरकार सांगली जिले के बत्तीस शिराला कस्बे में ‘नाग पूजा’ प्रथा फिर से शुरू करेगी।

यहां एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) ने जीवित सांपों की पूजा बंद कर दी है, जो नाग पंचमी के दिन की जाती थी। शाह ने कहा, “मैं बत्तीस शिराला नाग मंदिर की धरती पर यह कह रहा हूं कि हमारी सरकार दोबारा बनने पर पूरे रीति-रिवाज के साथ इस प्रथा को शुरू करेगी। मैं कहना चाहता हूं कि कानून का भी सम्मान किया जाएगा और नाग पूजा भी परंपरा के अनुसार होगी।”

बत्तीस शिराला सावन के महीने में मनाए जाने वाले नाग पंचमी के दिन जीवित सांपों की पूजा करने की अपनी प्राचीन प्रथा के लिए जाना जाता है। बंबई उच्च न्यायालय ने 2002 में शहर में नागों के जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया था।।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़