वन दरोगा ने फॉरेस्ट गार्ड को पीटा, हवा में लहराया लाइसेंसी पिस्टल

Forest guard beat up forest guard in Ayodhya
सत्य प्रकाश । Dec 1 2021 10:20PM

अयोध्या जनपद में पौधरोपड़ के हिसाब को लेकर वन विभाग के अधिकारी ने अपने ही फॉरेस्ट गार्ड की जमकर की पिटाई। वन विभाग के क्षेत्राधिकारी आरती सिंह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पहले वन दरोगा उत्कर्ष श्रीवास्तव को तलब कर खूब खरी-खोटी सुनाई और फिर पीटे गए फॉरेस्ट गार्ड से समूचे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की।

अयोध्या। जनपद के कुमारगंज वन रेंज कार्यालय में वन दरोगा ने मातहत फॉरेस्ट गार्ड की डंडों से जमकर पिटाई कर दी। और लाइसेंसी पिस्टल हवा में लहराया। पिस्टल लहराता देख बीच-बचाव करने पहुंचे वन कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। वही घटनाक्रम की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज मामले को दबाने में पूरी तरह से जुटे रहे। मिली जानकारी के मुताबिक कुमारगंज वन रेंज कार्यालय परिसर स्थित वन क्षेत्राधिकारी के आवास के एक कक्ष में गोपनीय लेखा-जोखा कार्यालय विगत काफी दिनों से चल रहा है। जहां पर वाचर विवेक दुबे विभागीय आय व्यय का हिसाब किताब किए जाने के क्रम में अकाउंटेंट का काम करता है।

बुधवार को अपराह्न करीब दो बजे हैरिंग्टनगंज बीट प्रभारी वन दरोगा उत्कर्ष श्रीवास्तव एवं हैरिंग्टनगंज दक्षिणी बीट के इंचार्ज फॉरेस्ट गार्ड अखंड सिंह गोपनीय लेखा-जोखा कार्यालय पहुंच गए। जहां पर पौधरोपण एवं पेड़ों की निराई, गुड़ाई तथा सिंचाई के मद में खर्च किए गए पैसों का हिसाब किताब होने लगा। इसी पैसे की बंदरबांट को लेकर वन दरोगा और फॉरेस्ट गार्ड में कहासुनी होने लगी। मामूली कहासुनी शुरू ही हुई थी कि वन दरोगा उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कमरे में रखा आपका एक डंडा उठा लिया और फॉरेस्ट गार्ड अखंड सिंह की पिटाई शुरू कर दी और अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर हवा में लहराया।

वन विभाग के क्षेत्राधिकारी आरती सिंह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पहले वन दरोगा उत्कर्ष श्रीवास्तव को तलब कर खूब खरी-खोटी सुनाई और फिर पीटे गए फॉरेस्ट गार्ड से समूचे घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त की। दोनों वन कर्मियों को लेकर रेंजर आरपी श्रीवास्तव अपने आवास में चले गए और लगभग घंटों वार्ता क्रम जारी रहा जहां से निकलने के बाद मीडिया से मुखातिब वन क्षेत्राधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि कोई खास मामला नहीं था, आपस में दोनों लोगों में मामूली सी कहासुनी हुई थी अब सुलह हो गई है। वहीं दूसरी ओर डीएफओ दिव्या का कहना है कि मामला संज्ञान में है, मेरे द्वारा दोनों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़