बर्फबारी के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर बाधित हुआ उड़ान परिचालन फिर से शुरू

 Srinagar airport
प्रतिरूप फोटो
ANI

श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है और पहली उड़ान अमृतसर से आई। रात में हुई भारी बर्फबारी के कारण सोमवार को उड़ानें देरी से शुरू हुईं और रनवे से बर्फ हटाने के लिए कर्मियों और मशीनों की सहायता लेनी पड़ी।

कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बाधित हुआ उड़ान परिचालन सोमवार को फिर से शुरू हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया, श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू हो गया है और पहली उड़ान अमृतसर से आई। रात में हुई भारी बर्फबारी के कारण सोमवार को उड़ानें देरी से शुरू हुईं और रनवे से बर्फ हटाने के लिए कर्मियों और मशीनों की सहायता लेनी पड़ी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़