नोएडा, ग्रेटर नोएडा के फ्लैट बायर्स ने योगी से मुलाकात की
[email protected] । Apr 28 2017 10:33AM
नोएडा व ग्रेटर नोएडा की फ्लैट क्रेताओं की एसोसिएशनों ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और बिल्डरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
नोएडा व ग्रेटर नोएडा की फ्लैट क्रेताओं की एसोसिएशनों ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और बिल्डरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। क्रेताओं ने आरोप लगाया कि ये बिल्डर परियोजनाएं समय पर पूरी नहीं कर रहे और अतिरिक्त पैसा भी वसूल रहे हैं जिससे मकान खरीद चुके लोग परेशान हैं।
एनईएफओएमए तथा एनईएफओडब्ल्यूए के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिले और रीयल इस्टैट नियमन कानून के राज्य में कार्यान्वयन की भी अपील की। एनईएफओएमए के अध्यक्ष अनु खान ने कहा कि मुख्यमंत्री को उन 27 बिल्डरों की सूची सौंपी गई है जो मकान क्रेताओं को सबसे अधिक परेशान कर रहे हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़