मुंबई में पांच मंजिला इमारत का हिस्सा ढहा, कोई हताहत नहीं
उन्होंने बताया कि दमकल के चार इंजन, बचाव वैन, एक एम्बुलेंस, स्थानीय निकाय के अधिकारी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और पुलिस के कर्मी मौके पर पहुंच गए।
मुंबई। मुंबई के खार उपनगर में स्थित पांच मंजिला इमारत का एक हिस्सा मंगलवार दोपहर को ढह गया, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल अधिकारी ने बताया कि दोपहर दो बजकर करीब 20 मिनट पर खार जिमखाना के पास स्थित रिहायशी इमारत की सीढ़ियों का एक हिस्सा ढह गया। उन्होंने बताया, ‘‘ अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और मलबे को हटाने की कोशिश की जा रही है।’’
Mumbai: A part of staircase of a building collapsed in Khar (West), today. No injuries have been reported. pic.twitter.com/xAvsXR6GyP
— ANI (@ANI) September 24, 2019
अधिकारी ने बताया कि बचाव दल यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कोई मलबे में फंसा हुआ तो नहीं है। उन्होंने बताया कि दमकल के चार इंजन, बचाव वैन, एक एम्बुलेंस, स्थानीय निकाय के अधिकारी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और पुलिस के कर्मी मौके पर पहुंच गए।
अन्य न्यूज़