मुंबई में पांच मंजिला इमारत का हिस्सा ढहा, कोई हताहत नहीं

five-storey-building-collapsed-in-mumbai-no-casualties
[email protected] । Sep 24 2019 5:07PM

उन्होंने बताया कि दमकल के चार इंजन, बचाव वैन, एक एम्बुलेंस, स्थानीय निकाय के अधिकारी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और पुलिस के कर्मी मौके पर पहुंच गए।

मुंबई। मुंबई के खार उपनगर में स्थित पांच मंजिला इमारत का एक हिस्सा मंगलवार दोपहर को ढह गया, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल अधिकारी ने बताया कि दोपहर दो बजकर करीब 20 मिनट पर खार जिमखाना के पास स्थित रिहायशी इमारत की सीढ़ियों का एक हिस्सा ढह गया। उन्होंने बताया, ‘‘ अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और मलबे को हटाने की कोशिश की जा रही है।’’ 

अधिकारी ने बताया कि बचाव दल यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कोई मलबे में फंसा हुआ तो नहीं है। उन्होंने बताया कि दमकल के चार इंजन, बचाव वैन, एक एम्बुलेंस, स्थानीय निकाय के अधिकारी, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और पुलिस के कर्मी मौके पर पहुंच गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़