पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में एक ही परिवार के पांच लोग गिरफ्तार

delhi police
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गयी है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना के बाद से फरार आरोपियों को दिल्ली के रघुबीर नगर स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया।

दिल्ली पुलिस ने सुल्तानपुरी इलाके में छापेमारी के दौरान एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने और उसकी सरकारी पिस्तौल छीनने के आरोप में एक परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी राजेंद्र (50), उसके बेटे रितिक (24), सचिन (29), अभिषेक (26) और उसकी बेटी कोमल (22) मंगलवार को गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना दो सितंबर को हुई जब मादक पदार्थ निरोधक कार्यबल की एक टीम ने राजेंद्र की पत्नी अलका को हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया।

छापेमारी के दौरान अलका के परिवार के सदस्यों ने एक पुलिस अधिकारी पर लाठी-डंडों और ईंटों से हमला किया और उसकी सरकारी पिस्तौल, मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया। हालांकि अधिकारी अपनी पिस्तौल वापस लेने में कामयाब रहे।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गयी है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना के बाद से फरार आरोपियों को दिल्ली के रघुबीर नगर स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़