मप्र: तेज रफ्तार डंपर ट्रक की टक्कर से एक एसयूवी में सवार पांच लोगों की मौत, तीन घायल,

collision
प्रतिरूप फोटो
ANI

आठ लोग एसयूवी में सवार होकर ग्वालियर से मुरैना के बिठोली गांव में एक बीमार रिश्तेदार से मिलकर लौट रहे थे, तभी डंपर ट्रक ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने एक एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे एसयूवी में सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। नूराबाद थाना प्रभारी शैलेंद्र गोविल ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्वालियर-मुरैना रोड पर तड़के करीब दो बजे हुआ। उन्होंने बताया कि आठ लोग एसयूवी में सवार होकर ग्वालियर से मुरैना के बिठोली गांव में एक बीमार रिश्तेदार से मिलकर लौट रहे थे, तभी डंपर ट्रक ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी।

इसे भी पढ़ें: मंगलुरु हवाई अड्डे पर 1.46 करोड़ रुपये का सोना जब्त, अवैध तस्करी में छह यात्रियों पकड़े गए

गोविल के मुताबिक, परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि तीन अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका ग्वालियर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। गोविल के अनुसार, हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़