NEET-UG Exam 2025: जल्द करें रजिस्ट्रेशन आज है आखिरी तारीख नीट यूजी एग्जाम, करेक्शन के लिए 9-11 मार्च तक मौका मिलेगा

NEET-UG Exam 2025
Pixabay

NEET 2025 रजिस्ट्रेशन की आज यानी के 7 मार्च, 2025 आखिरी तारीख है। जो उम्मीदवार NEET 2025 के लिए उपस्थित होने की योजना बना रहे उन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया तो जल्द ही कर लें। उन्हें अब और इंतजार नहीं करना चाहिए और आज की तिथि के भीतर ही NEET 2025 आवेदन पत्र जमा हो जाना चाहिए।

NEET 2025 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 7 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाली है। NEET 2025 के लिए उपस्थित होने की योजना बना रहे उम्मीदवार और जिन्होंने अभी तक आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें अब और इंतजार नहीं करना चाहिए और आज ही NEET 2025 आवेदन कर लीजिए। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक एडवाइजरी जारी की थी जिसमें कहा गया था कि उम्मीदवारों को NEET 2025 आवेदन पत्र भरने और जमा करने के लिए अंतिम दिन तक इंतजार नहीं करना चाहिए। इससे अक्सर सर्वर में गड़बड़ियां और तकनीकी त्रुटियां होती हैं, जिसके परिणामस्वरूप पंजीकरण और आवेदन असफल हो जाते हैं।

9 से 11 मार्च तक सुधार विंडो खुली रहेगी

आज जब रजिस्ट्रेशन विंडो बंद हो जाएगी उसके बाद कैंडिडेट्स को 9 मार्च से 11 मार्च तक करेक्शन फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा। आपको बता दें कि, एग्जाम स्लिप 26 अप्रैल तक जारी हो जाएगी और नीट यूजी 2025 के एडमिट कार्ड 1 मई से डाउनलोड होंगे।

NEET UG 2025 ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

- सबसे पहले आप वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।। 

- होमपेज पर NEET UG 2025 रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

- फिर आपको नया पेज दिखाई देगा।

- अब अपनी डिटेल्स भरे।

- इसके बाद फीस पे करें और सब्मिट पर क्लिक करें।

- भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट निकालकर रख लीजिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़