केरल में जाम्बिया की एक महिला से पांच किलोग्राम हेरोइन जब्त, जांच शुरू की गई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 22 2021 3:59PM
केरल में जाम्बिया की एक महिला से पांच किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने बिशाला सोमो नामक इस महिला को आज तड़के दोहा से कतर एयरवेज की उड़ान से कारीपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर रोका।
कोझिकोड (केरल)।राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने बुधवार को कारीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जाम्बिया के एक नागरिक के पास से करीब पांच किलोग्राम हेरोइन जब्त की।
इसे भी पढ़ें: नाबालिग बलात्कार पीड़िताओँ की गर्भपात की अपील की संख्या में वृद्धि! केरल HC का खटखटाया दरवाजा
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने बिशाला सोमो नामक इस महिला को आज तड़के दोहा से कतर एयरवेज की उड़ान से कारीपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने पर रोका। सूत्रों के अनुसार, उसके सामान की तलाशी लेने पर 4,985 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू की गयी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़