Mangaluru में 15 लाख रु के आभूषणों की चोरी के मामले में दो नाबालिगों समेत पांच पकड़े गए

jewelery
प्रतिरूप फोटो
creative common

इस बाबत पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो नाबालिगों को पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सोना भी बरामद कर लिया।

मंगलूरु में उल्लाल थाने की पुलिस ने 15 लाख रुपये के सोने के आभूषण चोरी करने के आरोप में शनिवार को दो नाबालिगों समेत पांच लोगों को पकड़ लिया। मंगलूरु के पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सिद्धार्थ गोयल ने बताया कि 28 जून 2024 को उल्लाल धर्मनगर निवासी 65 वर्षीय श्रीधर के घर से चोरी गये आभूषणों को बरामद कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इस बाबत पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो नाबालिगों को पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सोना भी बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चोरी किए गए गहने मंगलूरु शहर की अलग-अलग आभूषण दूकानों पर बेच दिए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़