जयपुर में पांच विदेशी नागरिक मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 31 2024 11:19AM
ये लोग किराए के फ्लैट में रह रहे थे तथा कॉलेजों और अन्य स्थानों पर विक्रेताओं को छोटे पैकेट में मादक पदार्थ पहुंचाते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
राजस्थान पुलिस ने यहां बुधवार को तीन महिलाओं समेत पांच विदेशी नागरिकों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि सूचना मिलने पर उसने रामनगरिया थाना क्षेत्र में एक फ्लैट पर छापा मारा और आरोपियों को 47 ग्राम कोकीन (मादक पदार्थ) के साथ पकड़ा।
पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान इमानुएल (तंजानिया), मोहम्मद (मिस्र), एंतोनिया (तंजानिया), पॉलीन और प्रिसिला (दोनों केन्या से) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ये लोग किराए के फ्लैट में रह रहे थे तथा कॉलेजों और अन्य स्थानों पर विक्रेताओं को छोटे पैकेट में मादक पदार्थ पहुंचाते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़