बंगाल में प्लास्टिक फैक्ट्री में विस्फोट, पांच व्यक्तियों की मौत, मुख्यमंत्री ममता ने जताया दुख
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में काम करने वाले चार श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। इस विस्फोट में पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मालदा। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बृहस्पतिवार को एक प्लास्टिक फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे सुजापुर इलाके में हुई। उन्होंने बताया, ‘‘फैक्ट्री में काम करने वाले चार श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। इस विस्फोट में पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।’’
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही हैं राजनीतिक हत्याएं, हिंसा कम होने का कोई संकेत नहीं: राज्यपाल
पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कारखाने के अंदर एक भारी मशीन में तकनीकी खराबी के कारण उच्च तीव्रता का विस्फोट हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘विस्फोट प्लास्टिक निर्माण के दौरान हुआ। हम सभी कोणों से जांच कर रहे हैं और एक फोरेंसिक टीम घटनास्थल का दौरा करेगी।’’ अधिकारी ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की घोषणा की है। हालात का जायजा लेने के लिए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्री फिरहाद हकीम को मौके पर भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3,668 नए मामले सामने आए, 54 मरीजों की मौत
राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस घटना पर दुख जताया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘‘अवैध बम बनाने’’ पर रोक लगाने और ‘‘पेशेवर गैर-पक्षपातपूर्ण जांच’’ सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मालदा जिले के सुजापुर इलाके में विस्फोट में हुई मौतों से व्यथित हूं। एसपी के मुताबिक पांच लोगों की मौत हुई है और पांच अन्य घायल हुए हैं। यह समय है कि ममता बनर्जी अवैध रूप से बम निर्माण पर रोक लगायें और पेशेवर गैर-पक्षपातपूर्ण जांच सुनिश्चित करें।’’ धनखड़ ने प्रशासन से घायलों को चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।
And now @HomeBengal judgmental even with five deaths, many injured, establishment ripped apart & more underground “non- responsibly by some quarters”.
— Governor West Bengal Jagdeep Dhankhar (@jdhankhar1) November 19, 2020
Why not @WBPolice investigate professionally!
Why not reveal @MamataOfficial the number deaths in such bomb explosion !
अन्य न्यूज़