पहले अपने मंत्रियों को मास्क पहनना सिखाएं मुख्यमंत्री, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज
दिनेश शुक्ल । Apr 5 2021 11:37PM
भूपेंद्र गुप्ता ने एक बयान जारी कर सरकार से पूछा है कि अखबारों में हेड लाइन बनाने से क्या कोरोना नष्ट हो जाएगा? क्या मुख्यमंत्री जी के इस नए आडंबर से उनके मंत्रिमंडल के मंत्री मास्क पहनना शुरू कर देंगे? क्या उनके अफसर उनके निर्देशों का अक्षरश: पालन करवाने लगेंगे?
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है। कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा है कि मध्य प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना वार्ड में आग लग रही है, मरीजों को बचाना मुश्किल हो रहा है। अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, बिस्तर नहीं बचे हैं। निजी अस्पताल जमकर लूट रहे हैं। मुफ्त इलाज सबको नहीं मिल पा रहा है और सरकार अब घर घर जाकर मास्क लगाओ अभियान चला रही है।
इसे भी पढ़ें: गांधी प्रतिमा के नीचे मुख्यमंत्री कार्यालय होगा संचालित, स्वास्थ्य आग्रह पर बैठेंगे मुख्यमंत्री चौहान
भूपेंद्र गुप्ता ने एक बयान जारी कर सरकार से पूछा है कि अखबारों में हेड लाइन बनाने से क्या कोरोना नष्ट हो जाएगा? क्या मुख्यमंत्री जी के इस नए आडंबर से उनके मंत्रिमंडल के मंत्री मास्क पहनना शुरू कर देंगे? क्या उनके अफसर उनके निर्देशों का अक्षरश: पालन करवाने लगेंगे? गुप्ता ने कहा कि यह दुखद है कि मुख्यमंत्री जी व्यवस्था सुधारने की बजाय कोरोना को इवेंट बनाने में लगे हैं। सरकार इस बात का जबाब दे कि अस्पतालों में फायर सेफ्टी नियमों का पालन क्यों नहीं करवाया जा रहा है? बायो-मेडीकल वेस्ट को इंसिनिरेट करने के नियमों की धज्जियां क्यों उड़ रहीं हैं?
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल की सड़को पर उतरे, लोगों से की मास्क लगाने की अपील
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि दमोह में मुख्यमंत्री की सभा के बाद कोरोना संक्रमण में वृद्धि हुई है, मंच पर बिना मास्क लगाये घूम रहे मंत्री सहित कई भाजपा नेता संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहले मंत्रियों के लिये निर्देशिका जारी करें ताकि उनके सभी मंत्री सार्वजनिक व्यवहार में मास्क लगाना शुरू करें। क्योंकि उन्हें देखकर ही जनता मुख्यमंत्री के हर प्रयास को नाटक के रूप में देखती है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना टीकाकरण करवाने वाली देश की सबसे बुजुर्ग महिला बनी 118 वर्षीय तुलसा बाई
भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मंत्री गोविंद राजपूत के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण सभा मंच पर उपस्थित सभी मंत्रियों, भाजपा अध्यक्ष और दमोह विधान सभा के उम्मीदवार को क्वेरेन्टीन करवायें, पता नहीं उनमें कौन कोरोना कैरियर बना घूम रहा होगा। गुप्ता ने कहा कि अगर सरकार ही कोरोना गाइडलाइंस का मजाक बनायेगी तो जनता भी ऐसे अभियानों को नौटंकी ही मानेगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़