कोरोना टीकाकरण करवाने वाली देश की सबसे बुजुर्ग महिला बनी 118 वर्षीय तुलसा बाई

118 year old Tulsa Bai
दिनेश शुक्ल । Apr 5 2021 8:56PM

शनिवार को सागर जिले के ग्राम सदरपुर निवासी 118 वर्षीय बुजुर्ग महिला तुलसा बाई ने खिमलासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाया था। इस खबर को संभागीय जनसंपर्क विभाग, सागर के ऑफिशियल सोशल मीडिया ट्विटर और फेसबुक पेज पर शेयर किया गया था।

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले की 118 वर्षीय बुजुर्ग महिला तुलसा बाई ने खिमलासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाया और इस तरह वह देश में कोरोना का टीका लगवाने वाली देश की सबसे बुजुर्ग महिला बन गईं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर तुलसा बाई को बधाई देते हुए कहा कि नि:संदेह आप प्रदेश और देश के लिए प्रेरणा बनेंगी।

 

इसे भी पढ़ें: उज्जैन के पाटीदार हॉस्पिटल में लगी आग के मामले में संयुक्त जाँच दल गठित

दरअसल, शनिवार को सागर जिले के ग्राम सदरपुर निवासी 118 वर्षीय बुजुर्ग महिला तुलसा बाई ने खिमलासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना का टीका लगवाया था। इस खबर को संभागीय जनसंपर्क विभाग, सागर के ऑफिशियल सोशल मीडिया ट्विटर और फेसबुक पेज पर शेयर किया गया था। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया ट्विटर और फेसबुक पेज पर शेयर किया और मां तुलसा बाई को प्रणाम करते हुए कहा कि नि:संदेह, आप प्रदेश और देश में कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए लोगों की प्रेरणा बनेंगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और पात्र व्यक्ति वैक्सीन अवश्य लगवाएं।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़