Bathinda Military Station Firing | बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर फायरिंग, चार लोगों की मौत, पुलिस ने कहा- ये आतंकी घटना नहीं है

Bathinda military station
ANI
रेनू तिवारी । Apr 12 2023 10:58AM

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर बुधवार तड़के 4.30 बजे फायरिंग की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। पंजाब के एसएसपी ने कहा कि यह घटना "आतंकवादी हमला नहीं" थी। चारों मृतक 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं। यह घटना मिलिट्री स्टेशन के ऑफिसर्स मेस के अंदर हुई।

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर बुधवार तड़के 4.30 बजे फायरिंग की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। पंजाब के एसएसपी ने कहा कि यह घटना "आतंकवादी हमला नहीं" थी। चारों मृतक 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं। यह घटना मिलिट्री स्टेशन के ऑफिसर्स मेस के अंदर हुई। सभी पीड़ितों की पहचान की जा रही है। फायरिंग करने वाला सिविलियन ड्रेस में था।

घटना के बाद स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया और इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया। फायरिंग की घटना सुबह 4.35 बजे मिलिट्री स्टेशन के अंदर हुई।

 अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुरिंदर पाल सिंह परमार ने कहा इसमें कोई आतंक या फिदायीन हमले का कोण नहीं है। हथियारों के साथ दो लोगों की तलाश जारी है। एसएसपी बठिंडा के मुताबिक, ''गोलीबारी की घटना कोई आतंकी हमला नहीं था।''

पंजाब पुलिस और खुफिया सूत्रों के अनुसार, "यह एक आतंकी हमला नहीं लगता है। यह फ्रेट्रिकाइड (आकस्मिक हत्या) का मामला लगता है।" फायरिंग की घटना बठिंडा मिलिट्री स्टेशन की एक आर्टिलरी यूनिट में हुई। सूत्रों ने कहा कि परिवार भी इलाके में रह रहे हैं। कुछ दिन पहले यूनिट के गार्ड रूम से एक इंसास असॉल्ट राइफल गायब हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: Sudan के पश्चिमी दारफूर प्रांत में हुई हिंसा में 14 की मौत

बठिंडा में आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेट बंद कर दिए गए हैं। करीब दो दिन पहले 28 कारतूस वाली एक इंसास राइफल गायब हो गई थी। पंजाब पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना के पीछे सेना के कुछ जवानों का हाथ हो सकता है। सूत्रों ने कहा कि बठिंडा छावनी के अंदर पुलिस को भी जाने की अनुमति नहीं है। सर्च ऑपरेशन जारी हैं। आगे की जानकारी जुटाई जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़