वार्मर फटने से लगी कमला नेहरू अस्पताल में आग, CM ने कहा - फायर सेफ्टी ऑडिट करवाया जाए

Kamla nehru hospital
Suyash Bhatt । Nov 9 2021 3:07PM

कमला नेहरू अस्पताल में PWD और CPA के इंजीनियरों व अधिकारियों ने देर रात उस वार्ड का निरीक्षण किया, जहां आग लगी थी। जिसके बाद पता चला है कि जिस वार्ड में आग लगी, वहां 10 बेड थे।

भोपाल। राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में वॉर्मर फटने से आग लगी थी। PWD के इंजीनियर और PIU विंग के अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है। जांच में पता चला है कि वॉर्मर खराब हो गया था, लेकिन इस पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया।

इसे भी पढ़ें:पी मुरलीधर राव के ब्राह्मण, बनिया वाले बयान से गर्मायी सियासत, कमलनाथ ने बताया अपमान, कहा- भाजपा मांगे माफी 

दरअसल कमला नेहरू अस्पताल में PWD और CPA के इंजीनियरों व अधिकारियों ने देर रात उस वार्ड का निरीक्षण किया, जहां आग लगी थी। जिसके बाद पता चला है कि जिस वार्ड में आग लगी, वहां 10 बेड थे। हर बेड पर एक वॉर्मर यूनिट लगी थी। इसमें से एक में खराबी होने से धुआं उठा, लेकिन स्टाफ ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

वहीं इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में डॉक्टर्स और नर्सों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चों को सुरक्षित निकाला है।

इसे भी पढ़ें:भोपाल के बाल चिकित्सालय में आग लगने से चार बच्चों की मौत, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने व्यक्त किया शोक 

इसी कड़ी में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हो सकता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो। उन्होंने कहा कि वार्ड के अंदर की स्थिति बेहद डरावनी है। सरकार के सूत्रों ने बताया कि अस्पताल का मेंटेनेंस राजधानी परियोजना परिक्षेत्र के हाथों में है।

भोपाल कमिश्नर गुलशन बामरा ने अस्पताल परिसर में बैठक बुलाई थी। इसमें निर्णय लिया गया कि बच्चों के ICU वार्ड को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा। अभी हमीदिया ने तीसरी मंजिल को नवजात बच्चों के लिए लिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़