South Delhi के न्यू मंगलापुरी में घर में आग लगी, एक व्यक्ति की मौत

fire
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘टीम ने दरवाजा तोड़ा और पाया कि एक आदमी फर्श पर पड़ा था और समीप ही जली हुई कुर्सी, जले हुए कुछ कपड़े और अंगीठी थी।’’

दक्षिण दिल्ली के न्यू मंगलापुरी इलाके में 36 वर्षीय एक व्यक्ति ने खुद को कथित तौर पर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विनय अरोड़ा के रूप में हुई है। वह अविवाहित और पेशे से बाउंसर था। उसने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे उन्हें फतेहपुर बेरी पुलिस थाने में एक घर में आग लगने की सूचना मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि घर के एक कमरे में आग लगी थी और कमरा अंदर से बंद था। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘टीम ने दरवाजा तोड़ा और पाया कि एक आदमी फर्श पर पड़ा था और समीप ही जली हुई कुर्सी, जले हुए कुछ कपड़े और अंगीठी थी।’’

अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली है। इस बात की जांच की जा रही है कि क्या अंदर जल रही अंगीठी से आग लगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने तुरंत दिल्ली अग्निशमन सेवा और एक अपराध टीम को घटनास्थल का दौरा करने के लिए सूचित किया। वहां बुलाई गई सीएटी एम्बुलेंस ने अरोड़ा को मृत घोषित कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़