Lok Sabha में बोलीं वित्त मंत्री, किसी भी सेक्टर का बजट नहीं घटाया गया, साल 2047 तक हम विकसित भारत बनाएंगे

 Lok Sabha
ANI
अभिनय आकाश । Jul 30 2024 5:10PM

लोकसभा में अपने जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का खर्च तेजी से बढ़ा है. आज यह रु. 48.21 लाख करोड़. '23-24 के दौरान इसके 7.3% और '23-24 के पूर्व वास्तविक आंकड़ों के मुकाबले 8.5% बढ़ने का अनुमान है। जम्मू-कश्मीर में 15-59 वर्ष के आयु वर्ग में बेरोजगारी दर वास्तव में कम हो गई है, 2020-21 में 6.4% से घटकर 2021-22 में 5.7% और 2022-23 में 4.4% हो गई है। माननीय प्रधान मंत्री द्वारा मुझ पर जताए गए भरोसे से मैं बहुत अभिभूत हूं और यह मुझे और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि पूंजीगत व्यय के कारण कोविड के बाद हमने उच्च गति से विकास किया है और अब हमारा देश सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। सीतारमण ने कहा कि मैं सदन के प्रत्येक सदस्य को धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने यहां प्रस्तुत बजट पर अपनी बात रखी और इसमें रुचि ली। मैं सदन के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली इस सरकार को लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक कार्यकाल देने के लिए यह लोगों के विश्वास और उस प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है जिसके साथ प्रधानमंत्री देश का नेतृत्व कर रहे हैं और इसलिए स्थिरता का निर्माण कर रहे हैं और जन-केंद्रित नीतियों के साथ आ रहे हैं। हम सभी 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण के लिए मिलकर काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें: 'अभय मुद्रा' से लेकर 'चक्रव्यूह' तक...क्या बीजेपी को उसके ही खेल में मात देने की कर रहे कोशिश राहुल गांधी

लोकसभा में अपने जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का खर्च तेजी से बढ़ा है. आज यह रु. 48.21 लाख करोड़. '23-24 के दौरान इसके 7.3% और '23-24 के पूर्व वास्तविक आंकड़ों के मुकाबले 8.5% बढ़ने का अनुमान है। जम्मू-कश्मीर में 15-59 वर्ष के आयु वर्ग में बेरोजगारी दर वास्तव में कम हो गई है, 2020-21 में 6.4% से घटकर 2021-22 में 5.7% और 2022-23 में 4.4% हो गई है। माननीय प्रधान मंत्री द्वारा मुझ पर जताए गए भरोसे से मैं बहुत अभिभूत हूं और यह मुझे और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़