मांडवा जेट्टी के रास्ते में तेज हवाओं से नौका क्षतिग्रस्त, सभी 130 यात्रियों को बचाया गया

coast guard
ANI

नौका मांडवा जेट्टी से मात्र डेढ़ किलोमीटर दूर थी, तभी तेज हवाओं के कारण यह क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें पानी घुसने लगा जिससे इसके डूबने का खतरा उत्पन्न हो गया।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को तेज हवाओं के कारण एक नौका क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार 130 यात्रियों को बचा लिया गया। पुलिस के अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई जब नौका दक्षिण मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से पड़ोसी रायगढ़ जिले के अलीबाग स्थित मांडवा जेट्टी की ओर जा रही थी।

उन्होंने बताया, नौका मांडवा जेट्टी से मात्र डेढ़ किलोमीटर दूर थी, तभी तेज हवाओं के कारण यह क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें पानी घुसने लगा जिससे इसके डूबने का खतरा उत्पन्न हो गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों और निजी स्पीड बोट की मदद से कुल 130 यात्रियों को बचा लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़