भाजपा ने चुनावों में हार की डर से गैस सिलेंडर के दाम घटाए: खाचरियावास

cylinder
Creative Common

उन्होंने छात्रों की आत्महत्या पर अंकुश लगाने के लिए लोगों से सुझाव भी मांगे। भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल द्वारा केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप पर मंत्री ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस मामले पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सोमवार को एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पर “भ्रष्ट नंबर एक” होने का आरोप लगाया था।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने आगामी चुनावों में संभावित हार के डर से रसोई गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि दाम में इस कटौती की घोषणा कर केंद्र सरकार ने एक तरह से मान लिया है कि देश में महंगाई के लिए वह जिम्मेदार है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को दिन में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का मूल्य 200 रुपये प्रति सिलेंडर घटाने का फैसला किया था। केंद्र के इस फैसले को राजस्‍थान जैसे राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के सस्ता एलपीजी सिलेंडर देने के वादे की काट और चुनाव तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद खाचरियावास ने मंगलवार रात संवाददाताओं से कहा,‘‘भाजपा ने स्वीकार कर लिया है कि वह महंगाई के लिए जिम्मेदार है।

बैकफुट पर आकर भाजपा का 200 रुपये प्रति सिलेंडर दाम कम करना ... वह मान रही है उसने महंगाई बढ़ाई है। भाजपा चुनाव हार रही है .... इसलिए भाजपा ने अब सिलेंडर के दाम कम किए हैं ... पेट्रोल डीजल के दाम भी कम करेगी।’’ राजस्‍थान सहित कई राज्‍यों में विधानसभा व अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा,‘‘ अब सब करेगी क्योंकि भाजपा चुनाव के लिए कुछ भी कर सकती है। लेकिन चुनाव जैसे ही खत्म होंगे वापस वसूल कर लेगी। भाजपा का काम चालू हो गया.. भाजपा हार रही है इसलिए सब कुछ करेगी।’’ उन्होंने नयी शिक्षा नीति के जरिए युवा छात्रों पर दबाव बनाने के लिए भी केंद्र को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पहले की नीति लचीली थी। खाचरियावास ने कोटा में आत्महत्याओं की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि कोचिंग संस्थानों ने छात्रों से लिए गए पैसे से करोड़ों रुपये कमाए हैं और साम्राज्य खड़ा किया है, लेकिन उन्हें छात्र कल्याण पर भी ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कोचिंग माफिया पनप गया है और कम उम्र के छात्रों को कक्षाओं में नामांकित किया जाता है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा,‘‘कोचिंग संस्थानों को न तो हम मारना चाहते हैं न बिखेरना चाहते हैं इसको लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं। लेकिन हम बच्चों की सुरक्षा चाहते हैं। जब आप बच्चों से हजारों करोड़ रुपये कमा रहे हैं आपने हजारों करोड़ रुपये के बड़े-बड़े एम्पायर(साम्राज्य) खड़े कर लिए तो आपने बच्चों की भलाई के लिए क्या? यह भी तो बताना पड़ेगा।’’ मंत्री ने कहा,‘‘कोचिंग वालों से हमारी कोई लड़ाई नहीं जहां उन्हें मदद की जरूरत होती है, हम मदद करते हैं लेकिन उनको भी आगे बढ़कर सरकार व बच्चों की मदद करनी चाहिए।’’ उन्होंने छात्रों की आत्महत्या पर अंकुश लगाने के लिए लोगों से सुझाव भी मांगे। भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल द्वारा केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप पर मंत्री ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस मामले पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने सोमवार को एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पर “भ्रष्ट नंबर एक” होने का आरोप लगाया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़